Rajasthan BSTC 2024: राजस्थान बीएसटीसी 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन 4 जून 2024 तक सफलतापूर्क भरे गये थे। राजस्थान बीएसटीसी की प्रवेश परीक्षा 30 जून 2024 को सफलतापूर्वक आयोजित की गई है। राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा का रिजल्ट 17 जुलाई को सुबह 8:30 बजे जारी कर दिया है।
राजस्थान में BSTC प्रवेश परीक्षा का आयोजन साल में 1 बार किया जाता है। इस परीक्षा में हर साल औसतन 4 से 6 लाख स्टूडेंट्स शामिल होते है। बीएसटीसी कोर्स 2 वर्ष का होता है। इस कोर्स में प्रवेश लेने के लिए vmou pre deled परीक्षा पास करना जरूरी होता है। इस साल pre deled raj 2024 परीक्षा का आयोजन वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा के द्वारा करवाया जा रहा है।
Rajasthan BSTC 2024
VMOU BSTC 2024 के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन 10 मई को जारी कर दिया है। नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ही ऑनलाइन आवेदन फॉर्म शुरू कर दिये गये है। जानकारी के मुताबीत इस साल BSTC में लगभग 26 हजार सीटें रहेगी। और राजस्थान में BSTC Course के लिए 376 डीएलएड कॉलेज है।
पिछले साल बीएसटीसी कोर्स में प्रवेश परीक्षा का आयोजन शिक्षा विभाग के पंजीयक विभाग के द्वारा करवाया गया था। लेकिन इस साल परीक्षा का आयोजन वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा के द्वारा किया जा रहा है।
बीएसटीसी कोर्स के लिए राजस्थान में 376 डीएलएड कॉलेज है। यदि आपके Pre Deled एग्जाम में अच्छे मार्क्स आते है तो आपको अपने गाँव या शहर के नजदीक ही कॉलेज मिल जाएगा है।
Pre Deled Raj 2024 Official Notification
इस साल राज्य सरकार ने BSTC प्रवेश परीक्षा करवाने की जिम्मेदारी VMOU को सौंपी है। वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा को पहली बार predeled परीक्षा आयोजित करवाने का मौका दिया गया है। परीक्षा के सफलता पूर्वक आयोजन के लिए यूनिवर्सिटी ने अपने स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है। क्योंकि मई माह में BSTC Notification 2024 जारी कर दिया गया है।
BSTC Result Date 2024
राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा का रिजल्ट 17 जुलाई को सुबह 8 बजे जारी किया जाएगा। pre deled का रिजल्ट जारी करने से पहले विभाग के द्वारा ऑफिशियल आंसर की जारी कर दी गई है। रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू होगी।
VMOU BSTC 2024 Result
बीएसटीसी प्रवेश परीक्षा का परिणाम देखने के लिए सबसे पहले आपको वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा द्वारा जारी प्री डी.एल.एड. की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आप नीचे दिए गए चरणों का पालन करके अपना रिजल्ट देख सकते हैं:
- बीएसटीसी की आधिकारिक वेबसाइट https://predeledraj2024.in/vcnt.php पर जाकर अपना यूजर नेम और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।
- लॉगिन करने के बाद, आपके सामने एक नया पेज खुलेगा।
- इस पेज पर ‘BSTC Result 2024‘ लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद, अपना रोल नंबर और जन्मतिथि डालकर सबमिट करें।
- अब आपके सामने बीएसटीसी का रिजल्ट खुल जाएगा।
- आप इस परीक्षा परिणाम को प्रिंट के बटन पर क्लिक करके अपने मोबाइल पर डाउनलोड भी कर सकते हैं।
BSTC 2024 Official Website
जैसा की हमने ऊपर बताया है की इस बार बीएसटीसी परीक्षा VMOU Kota के द्वारा करवाया जा रहा है। इसलिए बीएसटीसी की नई वेबसाईट https://predeledraj2024.in/getresult.php लॉन्च की गई है। इस pre d.el.ed rajasthan official website के माध्यम से ही ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें जा रहे है।
Rajasthan VMOU BSTC 2024 Result Direct Link-- https://predeledraj2024.in/getresult.php
Please sent your feedback for this post 🙏